रेलवे स्टेशन पर डीआरयूसीसी ने सफाई कमियों को राशन वितरण किया
झांसी। कोरोना वाॅयरस के चलते पूरे देश को लाॅक डाउन कर दिया गया। वही रेल सेवा भी बंद है। इसके से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आना बंद हो गया। वही स्टेशन पर साफ सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों पर आ गई। शुक्रवार को डीआरयूसीसी द्वारा सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण किया गया।
रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन मंे वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक डा. जितेन्द्र कुमार, स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत, स्टेशन प्रबंधक सीएल अहिरवार, आरपीएफ. डिवीजनल कमांडेंट उमाकान्त तिवारी, थानाध्यक्ष जीआरपी अंजना सिंह एवं आरपीएफ थानाध्यक्ष एके यादव की उपस्थिति मंे मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एके सांवल एवं सचिव डॉ.निलय जैन तथा जीवनधारा फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी के सहयोग से कोरोना के कहर से प्रभावित स्टेशन पर कार्यरत करीब एक सैकड़ा सफाई कर्मियों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न वितरित किया। खाद्यान्न वितरित करते हुए डीआरयूसीसी सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने सफाई कर्मियों की कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को इन सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। इस दौरान डॉ.धीरज प्रकाश डॉ.राजेन्द्र बादल, सोम तिवारी, आलोक बिलगैयाँ, केशव तिवारी, संकल्प तिवारी, अजय द्विवेदी आदि मौजूद रहे।