रेलवे संविदा कार्य एवं मनरेगा के माध्यम से प्रवासी मजदूरों के उपयोग करने का कर रही प्रयास
संविदा कर्मियों की जिलेवार कार्य हेतु उपलब्ध मानव दिवस की जा रही सूची तैयार
झांसी। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के 20 जिलों, मध्य प्रदेश के 09 जिलों, राजस्थान के 04 जिलों और हरियाणा के एक जिले में फैले उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र के विभिन्न परियोजना स्थलों पर संसाधन जुटाना एक कठिन कार्य था और कार्य हेतु आवश्यक जनशक्ति संसाधन प्राप्त करना सबसे बड़ी कठिनाई थी। हालांकि भारत सरकार द्वारा दिए गए चरणबद्ध छूट के साथ, उत्तर मध्य रेलवे ने अपने परिक्षेत्र में कार्य निष्पादन के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था की है और क्षमता बढ़ोत्तरी, परिचालन एवं सड़क सुरक्षा सहित सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ कर दिया है।
महाप्रबंधक उत्तर मध्य और उत्तर रेलवे राजीव चैधरी ने रेलवे परियोजनाओं और अन्य जनशक्ति गहन कार्यों में प्रवासी मजदूरों के उपयोग का करने की संभावना का पता लगाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के मंडलों और निर्माण संगठन पर जोर दिया है। यह न केवल मजदूरों को काम का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि इन महत्वपूर्ण अवसंरचनात्मक कार्यों के निष्पादन में भी तीव्रता लाएगा। इस बीच रेलवे बोर्ड ने देश के 116 जिलों की सूची और प्रत्येक जिले में लौटने वाले प्रवासियों की संख्या को सभी जोनल रेलवे को भेजी है और प्रत्येक जिले में रेलवे परियोजनाओं की पहचान करने की सलाह दी है। जहाँ इन प्रवासी मजदूरों की सेवाओं का उपयोग संविदा कार्य में सीधे या मनरेगा योजना के माध्यम से किया जा सकता है। रेलवे के फील्ड स्तर के अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और ग्राम पंचायतों को संपर्क में रहने के लिए कहा गया है तथा जिलेवार रेलवे परियोजनाओं में संविदा कार्य हेतु उपलब्ध मानव दिवस की गणना करने के लिए भी कहा गया है।