रेलवे यूनियन मान्यता के चुनाव की तैयारी शुरू
रेलवे मुख्यालय ने कर्मचारियों का वोटर लिस्ट जारी करने दिये आदेश
झांसी। रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव जल्द होने की संभावना है जिसके लिए रेलवे बोर्ड ने वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए आदेश जारी कर दिए है। जिसके तहत 31 जनवरी तक कार्यरत रेल कर्मचारियों को वोटर बनाया जायेगा । रेलवे बोर्ड के आदेश आते ही यूनियनों में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई। गोरवतलव है कि रेलवे मान्यता के चुनाव पिछले वर्ष होने थे लेकिन किसी न किसी प्रशासनिक कारण के चलते टलते जा रहे थे । इसके बाद से सभी यूनियन चुनाव का काफी समय से इन्तजार किया जा रहा था । अब आदेश आते ही यूनियनों में सुगबुगाहट तेज हो गयी है। आदेश के तहत 20 फरवरी तक वोटर लिस्ट तैयार करनी है सम्भवत मार्च में चुनाव हो सकते है।
ऐसे मिलेगी मान्यता
मान्यता चुनाव के लिए जोनल स्तर पर कुल मतदाता का 30 प्रतिशत या फिर कुल डाले गए मत का 35 प्रतिशत मत हासिल करना होगा। उपरोक्त दोनों शर्तें किसी भी ट्रेड यूनियन के पूरा नहीं करने पर उस यूनियन को मान्यता मिलेगी। जिसने ज्यादा मत प्राप्त किए हो। वह भी कुल डाले गए मत से 20 प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए।