रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को कोरोना वाइरस से बचाव की दी गई जानकारी
कोरोना वाइरस से बचाना है तो, सोशल डिस्टेंस का करना है कड़ाई से पालन
झांसी। महिला बाल विकास मंत्रालय व रेल मंत्रालय के सहयोग से रेल्वे चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों कोे कोरोना वाइरस के बारे में जानकारी दी गई। रेल्वे चाइल्ड लाइन समन्वयक बिलाल उल हक द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि कोविड -19 करोना वाइरस से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना, माक्स लगाना अति आवश्यक हैं। अगर किसी बच्चे या बड़े को खासी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, बार-बार बुखार आये तो आप तत्काल डाक्टर के पास जाएं और अपना इलाज कराएं। जिससे कि आपको उचित समय पर राहत मिल सके। रेल्वे चाइल्ड लाइन काउंसलर भारती गहलोत द्वारा सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हाथ धोने के सात स्टेप बताए, बच्चों को बताया कि हाथों को धोने में कम से कम 20 सेकेंड लगना चाहिए। अगर हाथों पर साबुन 20 सेकेंड तक रहेगा तभी हम वाइरस को दूर रख पाएंगें। इसके साथ ही बच्चों को अपना ध्यान विभिन्न गतिविधियों में भी लगाना चाहिए। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। टीम सदस्य राखी यादव ने बच्चों को चाइल्ड लाइन के बारे में बताया कि अगर आपको कोई भी समस्या हो तो आप 1098 पर फोन कर मदद ले सकते हैं हम आपके पास तुरंत आ जाएगें। चाइल्ड हेल्प लाइन न0 1098 बच्चो के लिए 24घंटे कार्य करता है, ये एक टोल फ्री न0 है। रेल्वे चाइल्ड लाइन टीम से श्वेता वर्मा, विशाल, आलोक कुमार, राखी यादव, रेखा आर्य आदि उपस्थित रहे।