रासेयो व यूनिसेफ ने तीन कार्यक्रम अधिकारिओं को नामित किया मेंटल हेल्थ काउंसलर

मानसिक अवसाद से मुक्त होने के लिए छात्र-छात्राएं ले सकते है सलाह
झांसी। विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण लगाये गए लॉक डाउन में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं मानसिक तनाव व अवसाद से बचाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ ने तीन कार्यक्रम अधिकारिओं को मेंटल हेल्थ काउंसलर नामित किया है. विद्यार्थी इन नियुक्त काउंसलरों को फोन कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन में सभी शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है। ऐसे में छात्र- छात्राएं अवसाद व मानसिक तनाव की स्थिति से भी गुजर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ से जिला स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों को मेंटल हेल्थ काउंसलर नामित किया गया है। यह काउंसलर फोन पर तथा आवश्यकता होने पर सामने जाकर भी मानसिक रूप से प्रभावित छात्र-छात्रा की मानसिक अवसाद से निकालने में सहायता करेंगे।
अवसाद से ग्रस्त छात्र तीन नम्बरों पर कर सकते हैं संपर्क
झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान कोई भी छात्र-छात्रा डॉ. मुहम्मद नईम 9415925223, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, 9452434077 तथा राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी झांसी डॉ. उमेश कुमार से 8127529762 पर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक संपर्क कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *