राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 501 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
31 स्वास्थकर्मी योद्धा व 470 स्वच्छता कर्मियों का किया उत्साहवर्धन
झांसी। गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर विभिन्न 11 स्थानों पर कोरोना के कहर में योद्धाओं की तरह लड़ते हुए स्वच्छता अभियान में जुटे 470 स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा मेडिकल काॅलेज में संघ ने चिकित्सकों व मेडिकल स्टाॅफ के कुल 31 लोगांे को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा व जिलाधिकारी ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सच्चा योद्ध बताया। इससे पूर्व भी संघ द्वारा मेडिकल काॅलेज में कोरोना की जंग लड़ रहे चिकित्सकों का सम्मान किया जा चुका हैं।
मेडिकल काॅलेज के आॅडिटोरियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि स्वास्थ और सफाईकर्मी सच्चे योद्धाओं की तरह जान हथेली पर रखकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। बाबजूद इसके स्वास्थ कर्मियों के साथ लगातार अभद्रता और मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे थे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ कर्मचारियों के लिए अध्यादेश लाकर बहुत ही बड़ा काम किया है। इससे स्वास्थकर्मियों का न केवल मनोबल बढ़ेगा बल्कि कोरोना के खिलाफ उनकी जंग के लिए यह किसी सम्मान से कम नहीं है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन और आमजन के सहयोग से पूरे जनपद में आज एक भी कोरोना का केस नहीं है। और यह निश्चत रुप से बड़ी बात है। इसके लिए उन्होंने सबका धन्यवाद करते हुए यह क्रम बनाए रखने की अपील की। वहीं सहप्रान्त कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि यह मानव जाति पर संकट की घड़ी है। इस संकट के दौर में हम ईश्वर को याद कर रहे हैं। इस महामारी से बचने के लिए देश में 21 दिन का लाॅकडाउन किया गया था। उसके बाद इसकी अवधि को और बढ़ा दिया है। इस लाॅकडाउन में सभी अपने परिजनों के साथ घरों में दहशतजदा होकर जी रहे हैं। जबकि इसके खतरे को जानते हुए भी चिकित्सक अपने परिवार को छोड़कर कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। ऐसी विकट घड़ी में भी धरती के भगवान बनकर चिकित्सक उनकी सेवा करने में पीछे नहीं हट रहे। चिकित्सक मरीजों के सबसे निकट होते हुए उनका उपचार करने में जुटे हैं। मानवता को बचाने का कार्य भी कर रहे हैं। आज भारत की ओर विश्व के सभी देश देख रहे हैं। और भारतीय संस्कृति को अपनाकर कोरोना से मुक्त होना चाहते हैं। सभी भारतीय संस्कारों को सराह रहे हैं। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक अजय, जिला प्रचारक यशवीर,संघचालक सुरेंद्र खंडेलवाल, सतीश शरण, ध्रुव कुमार ,राजीव खंडेलवाल एवं नवीन आदि ने सभी सफाई कर्मियों का सम्मान किया।
470 स्वच्छताकर्मी भी हुए सम्मानित
कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों में से एक कदम सफाई भी है। सफाई से ही इस वाॅयरस से लड़ी जा रही जंग में जीतने की ताकत मिल सकती है। और इसका पूरा श्रेय सफाई कर्मियों को ही जाता है। पिछले 31 दिनों से चल रहे लाॅक डाउन में भी सफाईकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मन से करने में जुटे हुए हैं। इसके चलते महानगर के सदर बाजार स्थित शिव मंदिर वाॅटर चैराहे समेत 11 स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कुल 470 सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें गमछा डालकर, मोती की माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा करते हुए किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया।
इससे पूर्व भी संघ कर चुका है 34 स्वास्थकर्मियों को सम्मानित
अभी हाल ही में दो दिन पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मेडिकल काॅलेज में प्राचार्य डा.साधना कौशिक, डायरेक्टर डा.एनएस सेंगर व सीएमएस डा.हरिश्चन्द्र समेत 29 चिकित्सकों और 5 अन्य स्वास्थकर्मियों को सम्मानित कर चुका है।