राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्र्तगत व्याख्यान का हुआ आयोजन

प्रो. वशिष्ठ अनूप को महात्मा गांधी प्रतिमा सम्मान से किया गया सम्मानित
झांसी। हिन्दी विभाग बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के वृन्दावन लाल सभागार में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत व्याख्यान का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग का आचार्य वशिष्ठ अनूप ने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रो. वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान समय में संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं। एक ओर जहां युवा अपनी ऊर्जा का अधिकतम व्यय तकनीकी पर कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वे सामाजिक मुद्दों के दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विवेकानन्द के साहित्य को पढे़ं और उनसे प्रेरणा लें। प्रो. वशिष्ठ ने गजलों के माध्यम से भी युवाओं को प्रेरित किया। उनकी गजल सारे जग से निभाया तुम्हारे लिए, हर किसी को मनाया तुम्हारे लिए’ पर विद्यार्थियों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी ने कहा कि युवा आज भ्रम की स्थिति में आ गए हैं। संचार के पर्याप्त संसाधनों के कारण गलत सूचनाओं के प्रति वे जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। इससे बचने की आवश्यकता है और सूचनाओं की जांच के बिना उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इससे पूर्व 12-16 जनवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग कर आए स्वयंसेवक रोहित कुमार गुप्ता, रिचा राठौर, अमन नायक ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग की सहायक आचार्य अचला पाण्डेय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुहम्मद फुरकान, डाॅ. श्वेता पाण्डेय, डाॅ. अनुपम व्यास, अनमोल दुबे, बृन्दा दुबे, शिवानी, रोहिणी वंशकार, फजल एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *