राध्या एंटीक लुक मेंस पार्लर का हुआ भव्य शुभारंभ
झांसी। राधा एंटीक लुक मेंस पार्लर का शुभारंभ संचालक ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों के द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ दतिया गेट बाहर सरस्वती शिशु मंदिर के पास इस मेंस पार्लर का शुभारंभ किया गया। यह पार्लर सर्व सुविधा युक्त लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगा। इस पार्लर में वह नए नए तरीकों के माध्यम से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी व ग्राहक को हर प्रकार से सजने और समझने में संतुष्ट किया जाएगा। इस अवसर पर सभी ने हर्षोल्लास के साथ पार्लर के उद्घाटन में एक दूसरे को बधाइयां दी और ब्यूटीशियन आकाश सेन के द्वारा यह पार्लर विशेष सुविधा युक्त तरीकों से सजने संवारने में विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस पार्लर के संचालक हेमंत कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है जोकि ग्राहक को सभी प्रकार की सुविधाएं पार्लर से संबंधित उपलब्ध करवाएंगे और ग्राहक को हर हाल में संतुष्ट करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे।