राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में 8 को देगें ज्ञापन

झांसी। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य निर्माण आन्दोलन पर चर्चा की गई साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रथक राज्य निर्माण के लिये 08 जनवरी को बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद में दल के कार्यकर्ता धरना देकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेगे।
कुं. सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि 08 जनवरी को कचहरी चैराहे स्थित गांधी पार्क में धरना देकर सभा की जायेगी। साथ ही बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकर्ता जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग करेंगें। उन्होंने कहा कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन अब बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद में फैल चुका है। 08 जनवरी को बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद में पृथक राज्य निर्माण की मांग को लेकर दल के कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगें। धरना उपरान्त प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उक्त जनपद के जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला क्रान्ति दल श्रीमती शैलजा सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरद प्र्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी, जिलाध्यक्ष मातादीन रायकवार, जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा शर्मा, कु. नीतू चैहान, श्रीमती गुड्डी देवी बुन्देला, जगदीश विश्वकर्मा, राज सिंह शेखावत, युवा जिलाध्यक्ष अरविन्द सिसोदिया, नगर अध्यक्ष मजदूर क्रान्ति दल लोकेन्द्र परिहार, विनोद वर्मा, मनोज यादव, प्रेम नारायण कुशवाहा, शंकर तिवारी, राहुल त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *