राजकीय रेलवे पुलिस ने जीवनधारा की टीम को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित
झांसी। जीआरपी थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंह द्वारा लॉक डाउन के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदो की मदद करने वाले जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ,फाउंडेशन सचिव राज आर्यमन तिवारी, उपाध्यक्ष सोम तिवारी, रश्मि ,स्मिता शर्मा अन्य सदस्यों डॉ मधुरिमा नायक. बी.बी. त्रिपाठी, आलोक बिलगैया, आनन्द उपाध्याय, सोनू राय, अजय साहू, मनीष पाठक, आशीष दुबे, आर्यन आदि का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंह ने कहा जीवनधारा फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने कोविड 19 द्वारा फैली इस महामारी में समाजसेवा का कार्य करके अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाह किया है ये भी देश सेवा का ही एक रूप है मुझे इन सभी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर जीवनधारा फॉउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने राजकीय रेलवे पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये सम्मान हम सभी के में नई ऊर्जा का संचार करेगा एवं भविष्य में नए उत्साह के साथ हम सब नए जोश के साथ किसी भी जिम्मदारी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर संदीप राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से संदीप तेवतिया, अनुराग अवस्थी एवं श्री राम उपस्थित रहे।