रसकेन्द्र किये गये मदर्स प्राइड अबार्ड से सम्मानित
झांसी। जनपद के शिक्षक रसकेंद्र गौतम को श्रीमती द्रोपती देवी मेमोरियल ट्रस्ट गोरखपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन मातृदिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. धनन्जय मणि त्रिपाठी ने मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। मदर्स डे पर सामाजिक संस्था श्रीमती द्रोपती देवी मेमोरियल ट्रस्ट गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा मातृदिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के सभी प्रान्तों से 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी माँ के प्रति उभरे भावों तथा मन के विचारों को प्रस्तुत किया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में देश भर की कई शख्शियतों को सम्मानित किया। इसी कड़ी में जनपद के कस्बा गुरसराय के उभरते लेखक रसकेंद्र गौतम (शिक्षक) को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। रसकेंद्र गौतम को मदर्स प्राइड अबार्ड मिलने से शिक्षकांे ने प्रसन्नता व्यक्त की।