रविवार को मंडल से चलाई जा रही है 6 श्रमिक स्पेशल टेªन

झांसी व ललितपुर से गोरखपुर, देवरिया और बरौनी तक 8 हजार प्रवासियों को पहुंचाएंगी
झांसी। रेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को झांसी मंडल द्वारा 6 श्रमिक स्पेशल टेªन को संचालन किया जा रहा है। झांसी से देवरिया, गोरखपुर तथा बरौनी हेतु एक-एक स्पेशल तथा ललितपुर से गोरखपुर के लिए तीन गाड़ियों को चलाया जा रहा है। इन स्पेशल रेलगाड़ियों से लगभग 8 हजार श्रमिक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे है। गोरखपुर और देवरिया जाने वाली गाड़ियों को गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर तथा बरौनी जाने वाली गाड़ी दानापुर स्टेशन पर भी ठहरेगी और इन जगहों पर पूर्व निर्धारित यात्रियों को उतरने की अनुमति होगी।
झांसी स्टेशन पर श्रमिकों के खानपान, स्नैक्स तथा पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है. रेलवे के साथ-साथ आईआरसीटीसी भी खानपान देने हेतु अपना योगदान दे रहा है।
यात्रियों को खान-पान देने हेतु कैटरिंग स्टाफ के साथ-साथ स्काउट्स एवं गाइड्स को भी लगाया गया है। जिससे श्रमिक यात्रियों को खाद्य सामग्री का वितरण ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जा सके। श्रमिकों को स्टेशन पर मास्क की सुनिश्चितता के साथ सामाजिक दूरी का पालन भी किया जा रहा है। जिससे कोविड-19 के संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके। इस कार्य में रेल सुरक्षा बल तथा अन्य कर्मी प्रमुखता से योगदान दे रहे है।
इसके साथ ही आज मंडल के स्टेशनों छतरपुर व बांदा पर श्रमिक स्पेशल से 4500 प्रवासी श्रमिक पहुंचे। ये श्रमिक गाड़ियां श्री वैष्णों धाम कटरा व जयपुर से पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *