योग दिवस पर बुविवि में होगी वेब गोष्ठी, मुख्य अतिथि होंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल
योग द्वारा कोविड-19 के समाधान पर होगी चर्चा
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड-19 के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने एवं इलाज में योग की भूमिका चुनौतियां विषय पर वेब संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपना संबोधन करेंगे।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अकादमी निदेशक के प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की समस्या से पूरा देश जूझ रहा है। योग इसमें एक सकारात्मक भूमिका निभा सकता है एवं लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है। इसी को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के कई विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग करने की अपनी सहमति दी है। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी तीन सत्रों में होगी। प्रथम उद्घाटन सत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग नई दिल्ली के इं. शिव कुमार चैधरी, सहायक निदेशक, प्रो. अवनीश कुमार, अध्यक्ष जय सिंह रावत, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी के साथ डा. अमित जैन अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के रूप में विचार रखेंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन कुलपति प्रो. जेवी वैशमपायम प्रस्तुत करेंगे। तकनीकि सत्र में प्रो. वीके कटियार डीन, शोध एवं अकादमिकत्र पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार, भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान आयुष नई दिल्ली के निदेशक प्रो. तनुजा मनोज नेसारी, अटल बिहारी बाजपाई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में योगाभ्यास विषय पर जानकारी देंगे। अंतिम सत्र में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अकादमी निदेशक प्रो. एसपी सिंह, पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय देहरादून के प्रो. विशाल कौशिक, संपादक पांचजन्य नई दिल्ली हितेश शंकर अपने विचार रखेंगे। इस सत्र में मुख्य अतिथि बुविवि के कुलपति प्रो. जे.वी. वैशमपायम एवं अध्यक्षीय संबोधन वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमारप्रस्तुत करेंगे।