योगी नहीं समाज के लिए उपयोगी बनो: शान्तनु महाराज
सेवाकार्य पर संगोष्ठी, चिकित्सा शिविर एवं सेवा रथ का हुआ लोकार्पण
झांसी। समाज के लिए योगी नही उपयोगी बनो। समाज के प्रति वही संवेदनशील होगा जो चेतन्य होगा। उक्त विचार राष्ट्रीय संत एवं श्रीराम कथा वाचक आचार्य शान्तनु महाराज ने संवेदना सेवा न्यास द्वारा एक वर्ष पूर्ण होने पर सेवाकार्य पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये। इसके साथ ही संवेदना सेवा रथा का लोकार्पण व गोपालपुरा में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण का कार्य किया।
संवेदना सेवा न्यास द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में आयोजित संगोष्ठी का अतिथियों द्वारा दीव प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत एवं श्रीराम कथा वाचक आचार्य शान्तनु महाराज ने कहा कि चेतन्य मनुष्य ही वास्तव में जीवित है, अन्य केवल अपने निज स्वार्थों की पूर्ति में ही तन, मन, धन से संलग्न हैं। आदि कवि वाल्मीकि की पक्षी के प्रति संवेदना ही थी कि जिसके परिणाम स्वरूप रामायण महाकाव्य की रचना ने आकार लिया। संवेदना सेवा न्यास का मंत्र है वेदना का उपचार संवेदना से, दूसरे के दुख में दुखी होने वाला और उस दुख को दूर करने के लिए निस्वार्थ और निष्काम बोध से लगने वाला ही श्रेष्ठ मनुष्य है। मुख्य वक्ता सह प्रान्त कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा के लिए विपत्ति काल का इंतजार नहीं किया जाता। बल्कि सदैव सेवा के लिए तत्पर रहना पड़ता है। पीड़ित की वेदना को स्वंय महसूस किये बिना सेवा संभव नहीं है। सेवा तभी सफल है जब उसका संवेदना से जुड़ाव हो। विशिष्ट अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार बीमारियों का एंटीडोज होता है उसी प्रकार संवेदना वेदना का एंटीडोज है। समाजसेवी पवन सरावगी ने कहा कि न्यास की परिकल्पना और इसके कार्य समाज के लिए हितकर होंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अमित चिरवारिया ने बताया कि चल चिकित्सालय के रूप में सेवा रथ का लोकार्पण किया जा रहा है। जो गांवों में जाकर लोगों को इलाज व दवायें मुफ्त उपलब्ध करायेगा। न्यास असहाय माता पिता व निराश्रित बच्चों की सेवा के लिए संकल्पित है। न्यास अध्यक्ष पंकज सिंह ने सभी का आभार व न्यास की झांसी इकाई के अध्यक्ष इं आर पी साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर संवेदना सेवा रथ को रवाना किया। रथ ने सर्व प्रथम अम्बावाय के नजदीक गोपालपुरा गांव में डा विजय साहू के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का निःशुल्क उपचार व दवा का वितरण किया। इस अवसर पर डा धन्नू लाल गौतम, प्रदीप सरावगी, धर्मेन्द्र सिंह, आशीष उपाध्याय, सुजीत तिवारी, जयपाल, जय सिंह संेगर, हाकिम सिंह, अरविन्द सिंह, संजीव तिवारी, अंजू गुप्ता, जयदीप, उज्जवल मोदी, अजय, अमित साहू, सौरभ मिश्रा, सतेन्द्र, मनीष परिहार, मुदित चिरवारिया सहित कई लोग मौजूद रहे।