ये कल सप्ताह के तहत युवा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झांसी। केंद्र गुरसंराय में अंतर्राष्ट्रीय ये कल सप्ताह के अंतर्गत युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर में प्रभातफेरी निकालकर एकल अभियान के बारे में जन जागरण को चेतना दी गई तथा स्वामी विवेकानंद के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
मुख्य अतिथि संच अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण यादव एवं मुख्य वक्ता बुंदेलखंड के भाग प्रमुख हरिशंकर एवं सहयोगी कार्यकर्ता श्रीपाल रहे। जिला संगठन मंत्री जयप्रकाश, कार्यालय प्रमुख मिथुन यादव, प्रमुख रविंद्र दांगी, प्रमोद, सोनू पुरी, घनेंद्र आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम में युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद के जीवन व कार्यशैली पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए हरि शंकर ने विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण यादव ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर पं ब्रजकिशोर व्यास, राधा रमण शर्मा, नरेश गौर, सतीश तिवारी, आसाराम कुशवाहा , शुभांशु पाटकर आदि उपस्थित रहे।