यूटा जिलाध्यक्ष ने प्रशिक्षण के एवज में अवकाश दिये जाने की मांग
झांसी। यूटा के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय के दिशा निर्देश पर अवकाश के दिनों में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के एवज प्रतिकर में अवकाश दिए जाने हेतु कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बंगरा को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बंगरा ने प्रतिकर अवकाश दिए जाने हेतु बात कही। ज्ञापन में अंकित बाबू राय (जिलाध्यक्ष) ,प्रहलाद नामदेव (ब्लॉक संयोजक), धीरेंद्र राजपूत (ब्लॉक अध्यक्ष) संदीप कुमार (ब्लॉक महामंत्री) जयप्रकाश बगैरया (ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्याय), अमरदीप बाजपेई (उपाध्यक्ष), भावना वर्मा (महिला उपाध्यक्ष),ऋषभ द्विवेदी (संगठन मंत्री), आशुतोष पांडे (प्रचार मंत्री), अजय प्रकाश कुशवाहा (लेखाकार), अखिलेश कुशवाहा, रिचा खरे ,सुरभि अग्रवाल, विनय सोनी आदि बंगरा ब्लॉक के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।