यात्री सुविधा समिति रेलवे स्टेशन का करेगी निरीक्षण
झांसी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे बोर्ड लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के सदस्य 13 जनवरी को झांसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से यह कमेटी रेलवे संबधित सुविधाओं को बढ़ाने और कमियों को दूर करने के लिए रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करती है। निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यालय प्रस्तुत करेगी। निरीक्षण को लेकर रेलवे स्टेशन, सरकुलेटिंग एरिया सहित कई जगह साफ सफाई व गन्दगी को लेकर काम चल रहा है।