म.प्र. व उ.प्र. के अधिकारियों ने सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण
झांसी। मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने गुरूवार को दिगारा स्थित सैनिक स्कूल के आस-पास हो रही माइनिंग के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक की। साथ ही मौके पर निरीक्षण किया।
जनपद के ग्राम दिगारा में सैनिक स्कूल संचालित है। स्कूल के आस-पास लगातार माइनिंग हो रही है तथा ब्लास्टिंग से स्कूल की इमारत में कम्पन होता, जिससे इमारत को क्षति पहुंच रही है। ब्लास्टिंग से बच्चांे में भी लगातार भय बना रहता है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य श्रीमती उषा सांगवान ने जिलाधिकारी से बात करते हुये समस्या से अवगत कराया। सैनिक स्कूल दिगारा में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व जिलाधिकारी निवाड़ी अक्षय कुमार सिंह ने बैठक कर समस्या के निस्तारण पर चर्चा की। बैठक में दोनो प्रदेशों के अधिकारियों ने संयुक्त टीम बनाते हुये जिसमें एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य तथा एसडीएम निवाड़ी सुश्री वन्दना शामिल है, टीम गठित करते हुये ब्लास्टिंग व माइनिंग न हो, इस पर कार्रवाई किये जाने की सहमति बनी। बैठक के बाद जिलाधिकारी झांसी व निवाड़ी तथा एसपी निवाड़ी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण किया। साथ ही तय किया गया कि क्षेत्र में माइनिंग को रोका जाये। जो ब्लास्टिंग हो रही है उसे बंद कराया जाये, ताकि सैनिक स्कूल की इमारत में क्षति न पहुंचे। इस मौके पर एसपी निवाड़ी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी संग्राम सिंह, खान अधिकारी मोहम्मद महबूब खान सहित अन्य अधिकारी व स्कूल प्रबन्धन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।