मेधावियों को शिक्षणं सामग्री व निर्धनों को कम्बल वितरित किए
झांसी। वरिष्ठ समाजसेवी व जिला जनकल्याण महासमिति के संस्थापक संरक्षक पं. बद्री प्रसाद तिवारी की पुण्य तिथि पर मेधावियों को शिक्षणं सामग्री के साथ ही निर्धनों को ठंड के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रेमनगर नगरा में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर धर्माचार्य पं हरिओम पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें श्री तिवारी जैसे पूर्व के समाजसेवियों से भी सीख लेनी चाहिए कि वे कम संसाधनों के बावजूद भी जनहित के कार्यो में अग्रणी रहकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते थे । जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. जितेंद्र कुमार तिवारी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित वक्ताओं ने पं. बद्री प्रसाद तिवारी के संस्मरणो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप श्री रामचरितमानस मानस समिति सहित कई सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए समाज सेवा में अग्रणी रहते हुए दूसरों को भी प्रेरित करते रहे। इस मौके पर अनिल पाठक, गोविन्द शर्मा, विकास साहू, रमाशंकर तिवारी, सुरेश गौड़, देवेन्द्र सीरोठिया, रवि जिझोतिया, देव श्रीवास, भागीरथ कुशवाहा, भगवान दास सेन, नीरज मालवीय, रिषभ झा, नारायण सिंह यादव प्रधान, योगेश शाक्य, इंजमाम उलहक, नीरज पटेल, नितिन शाक्य, सतेन्द्र कुमार तिवारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी का आभार रमाकांत लिटोरिया ने व्यक्त किया।