मेडिकल स्टोरों पर सोशल डिस्टेंसी का पालन न होने पर मण्डलायुक्त ने जताई नाराजगी

लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए किया नगर भ्रमण
झांसी। नगर में लॉक डाउन की स्थित का जायजा लेने के लिए सोमवार को मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मेडिकल स्टोर की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसी का पालन न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसी बनाने व सैनिटाइजर रखे जाने के निर्देश दिए, ताकि सभी के हाथ साफ कराए जा सके।
मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने नगर में भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बनाए रखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह कोरोना महामारी एक-दूसरे को छूने से फैलती है। इस महामारी से बचने के लिए सभी को सोशल डिस्टेंसी का पालन करना होगा। उन्होंने दुकानदारों से लाइन लगाकर दूरियां बनाते हुए लोगों को दवाएं अथवा अन्य सामान देने को कहा। उन्होंने सभी को घर के अंदर रहने की अपील करते हुए कहा कि जो भी आवश्यकता हो उसे कंट्रोल रूम में फोन कर मंगाए। मंडलायुक्त ने झांसी, उन्नाव-बालाजी सीमा का भी भ्रमण किया। वहां मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स से बात की तथा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कोट बेहटा में किसान से भी फसल कटाई के संबंध में जानकारी ली और हार्वेस्टर से कटाई न करने के बारे में पूछा। किसान ने बताया कि हार्वेस्टर से कटाई तो जल्द हो जाती है परंतु भूसा का नुकसान हो जाता है। मंडलायुक्त ने उन्नाव गेट स्थित जन सुविधा केंद्र को देखा जहां बहुत भीड़ लगी थी और केंद्र संचालक को फटकारते हुए सोशल डिस्टेंसी का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेनेटाइजर से सभी के हाथ साफ कराए जाने के लिए केंद्र पर सेनेटाइर रखे जाने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *