मेडिकल कॉलेज का जूडा संदिग्ध, पत्नी इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मिली,हड़कम्प

कई चिकित्सकों ने अपने को किया आइसोलेट
झांसी। मेडिकल काॅलेज प्रशासन में बुधवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब यहां एक जूनियर डाॅक्टर को कोरोना वाॅयरस से संक्रमण के संदिग्ध लक्षण मिले। वहीं उसकी पत्नी जो इंदौर में कार्यरत है, कोरोना वाॅयरस पॉजिटिव मिलने पर सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि वह एक हफ्ते पहले अपने पति के पास झांसी में ही थी। पत्नी में संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद जूनियर डॉक्टर को संदिग्ध मानते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर दिया गया है। साथ ही उसका सैंपल लखनऊ भेजा गया है। यह खबर पूरे मेडिकल काॅलेज में जंगल की आग की तरह फैल गई। आनन फानन उस जूडा के संपर्क में आने वाले करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने भी अपने आप को क्वारैन्टाइन कर लिया है। इसमें कोरोना टीम के अध्यक्ष और काॅलेज प्राचार्य भी बताई जा रहीं हैं।
मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत जूनियर डॉक्टर की पत्नी इंदौर मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में जूनियर चिकित्सक के पद पर तैनात है। वह 19 मार्च को पति के साथ रहने के लिए 5 दिन की छुट्टी लेकर यहां आई थी। मेडिकल कॉलेज में स्थित एक हॉस्टल में वह रुकीं और जब 24 मार्च को इंदौर के लिए वापस जा रही थी तब उसकी तबियत कुछ ठीक नहीं थी। इंदौर पहुंचने के कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई। इस पर गंभीरता से मामले को लेते हुए उसकी जांच कराई गई। बुधवार को उसके सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना वाॅयरस की पुष्टि हो गई। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी मेडिकल काॅलेज में कार्यरत उसके पति को हुई तो उसने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। साथ में यह भी बताया कि उसके गले में खरास भी हो रही है। इस पर तत्काल उसे आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करते हुए उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
करीब दो दर्जन से अधिक डाक्टरों ने किया स्वयं को क्वारैन्टाइन
सूत्रों की मानें तो जूनियर डाॅक्टर के संदिग्ध होने के बाद मेडिकल प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान काॅलेज की प्राचार्य व कोरोना टीम के अध्यक्ष समेत करीब दो दर्जन से अधिक चिकित्सक कोरोना संदिग्ध के संपर्क में रहे हैं। जूनियर डाक्टर के आइसोलेट होने के बाद संपर्क में आए सभी चिकित्सकों ने भी स्वयं को क्वारैन्टाइन कर लिया है। हालांकि इस मामले में सीएमओ गजेन्द्र निगम ने कोई पुष्टि नहीं की है।
बोले सीएमओ,संदिग्ध चिकित्सक का सैंपल भेजा गया
सीएमओ गजेन्द्र कुमार निगम से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जूनियर डाक्टर को संदिग्ध बताया जा रहा है। उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा है। उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है। अभी सैंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *