मेडिकल काॅलेज में तैनात संविदाकर्मी के आॅडियो वाॅयरल पर पहुंचा जेल

झांसी। प्रेमनगर क्षेत्र में लाॅकडाउन के बाबजूद भी कानपुर से भागकर आए कोरोना पाॅजीटिव रेलकर्मी की अफवाह फैलाने वाले आॅडियो वाॅयरल करने वाले मेडिकलकर्मी पर प्रशासन ने मुकद्मा दर्ज कराया है। मेडिकल काॅलेज के सीएमएस ने तहरीर देकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए इस आॅडियो को फर्जी करार दिया है। मुकद्मा दर्ज होने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि बीते रोज प्रेमनगर क्षेत्र के नैनागढ़ निवासी पीयूष इब्राहिम का एक आॅडियो वाॅयरल हुआ था। इस आडियो में यह बताया गया था कि मेडिकल काॅलेज में आईसोलेट मोहन अहिरवार कानपुर में रेलवे में कार्यरत है। उसे वहां कोविड-19 जैसे लक्षण देखे जाने के बाद वहां आइसोलेट कर दिया गया था। लेकिन वह सोमवार की रात वहां से एक पेपर वाली गाड़ी से भाग आया था। इसके अचानक रात में झांसी आने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को उसे और उसके तीन अन्य परिजनों को मेडिकल टीम घर से ले गयी थी। इसके बाद से पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया। क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। पीयूष लोगांे को सावधान करता भी नजर आया था कि कोई भी घर से बाहर न निकले। इस आॅडियो ने लोगों मंे बुरी तरह से दहशत भर दी थी। जैसे ही इसकी जानकारी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी तक पहुंची। जिलाधिकारी ने इसका खंडन कराते हुए बताया था कि मोहन का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था। और वह नैगेटिव आया है। इसके चलते उसे आइसोलेट कर दिया गया था। साथ ही उसके परिजनों को भी घर पर ही कोरेन्टाइन किया गया था। इस संबंध में रात मंे ही मेडिकल काॅलेज के सीएमएस डा.हरीशचन्द्र ने नवाबाद पुलिस को तहरीर देते हुए मेडिकल काॅलेज में तैनात संविदाकर्मी पीयूष इब्राहिम के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने पीयूष को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। नगर के कोतवाली,सीपरी बाजार व प्रेमनगर थाने में भी लाॅकडाउन का उल्लघन करने के मामले दर्ज हुए हैं। कोतवाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक सरोत्तम सिंह ने अन्दर ओरछा गेट निवासी हेमन्त कुमार गुप्ता के खिलाफ,सीपरी बाजार थाने में तैनात एसआई नरेन्द्र सिंह ने अंजनी माता मंदिर के समीप निवासी मोहित नामदेव व 3 अज्ञात के खिलाफ व प्रेमनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने महावीरन निवासी रिविधा ठाकुर के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लघन करते हुए कोरोना महामारी कानून तोड़ने की धाराओं में सुसंगत धाराओं मेें मुकद्मा दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *