मेडिकल काॅलेज की गतिविधियों पर नजर रखेंगे मजिस्टेªट: जिलाधिकारी

प्रतिदिन की गतिविधियों से कराएंगे अवगत,समस्याओं को एक सप्ताह में शाॅर्ट आउट करने के निर्देश
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक गतिविधियों पर नजर रखने हेतु मजिस्ट्रेट को नामित किया गया। तैनात मजिस्ट्रेट प्रतिदिन गतिविधियों की जानकारी देंगे। साथ ही सारी व्यवस्थाओं को भी देखेंगे। नर्सिंग स्टाफ वार्डबॉय की जो भी समस्याएं हैं, तत्काल अवगत कराएं। एक सप्ताह में सभी को शॉर्ट आउट किया जाएगा। यदि फिर भी यहां कोई गड़बड़ी होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य के सभागार में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय तथा स्वीपर के साथ मेडिकल कॉलेज की बेहतर व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए व्यक्त किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय आप सभी कोविड-19 वारियर्स हैं। आपका सम्मान है और आप सभी अपने परिवार को खतरे में डालकर कार्य भी कर रहे हैं। सरकार का भी आप सभी को सपोर्ट है। छोटी से छोटी समस्याएं आती हैं तो उसके लिए बात करें। कमियां लोगों को बताएं उन्हें दूर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के लिए रहने के लिए होटल में व्यवस्था भी कर दी गई है। जो खाने की समस्या है उसके लिए आप सभी को मेनू के अनुसार भोजन समय से दिया जाएगा। साथ ही खाने की गुणवत्ता व मात्रा को भी बढ़ाया गया है। भविष्य में कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर साधना कौशिक, निदेशक पैरामेडिकल एन एस सेंगर, सीएमएस डॉक्टर हरिश्चंद्र, डॉक्टर संजय शर्मा, डॉक्टर मयंक सिंह, डॉक्टर विमलेश कुमार, नर्सिंग स्टाफ श्रीमती फिलोमिना मार्टिन, वार्ड बॉय सुनील, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।
सभी पीपीई किट पहनकर ही क्वारेंटाइन सेंटर में जाए
जिलाधिकारी ने कहा कि आप क्वॉरेंटाइन सेंटर में पीपीई पहन कर ही जाएं। लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि आप सभी बिना पीपीई किट पहनकर अस्पतालों में जा रहे हैं। यह अनुचित है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 में सभी अपना पूरा सहयोग दें। आपसी सामंजस्य के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मेडिकल कॉलेज में यदि कोई समस्या है तो आपसी संवाद से उनका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जो भी आपकी समस्या है उन्हें दूर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *