मेजर अंकित को हजारों लोगों ने किया नम आंखों से विदा

झांसी । दो दिन पूर्व जम्मू में शहीद हुए वीरांगना भूमि के लाल शहीद मेजर अंकित बुद्धि राजा का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ में अन्तिम संस्कार के समय हजारों की संख्या में उमड़े जनसमुदाय ने नम आंखों से शहीद मेजर को विदाई दी।
35 वर्षीय शहीद मेजर अंकित बुद्धि राजा के पिता बिजौली चैकी क्षेत्र स्थित एल्डिगो काॅलोनी में रहते हैं। अंकित के पिता यहां बीएचईएल में कार्यरत थे। मेजर अंकित बुद्धि राजा जम्मू में तैनात थे। वह वहां मैस में रुके हुए थे। रात में जब वह सो रहे थे तो अचनाक आग लग गई थी। इस दौरान उनके साथ डाॅग स्क्वाॅयड के दो कुत्ते भी वहां थे। एक कुत्ता उनके कमरे में ही था। जिसे उन्होंने सुरक्षित बचा लिया। जबकि दूसरा एक अन्य कमरे में था। जब वह उसे बचाने गए तो आग में बुरी तरह से घिर गए। और गंभीर रुप से झुलसने के चलते उनकी मौत हो गई थी। आज उनके शव को यहां उनके घर एल्डिगो काॅलोनी लाया गया। उसके बाद उन्हें श्मशान घाट ले जाया गया। वहां पहले से ही पूरी तैयारियां थी। प्रशासनिक अमले की उपस्थिति और जनप्रतिनिधियों के समक्ष पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद मेजर का अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने नम आंखों से अपने रणबांकुरे को विदा किया। हालांकि इस दौरान उपस्थित सेना के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया। कहा कि वह प्रेस नोट जारी कर सारी जानकारी देंगे। इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, प्रशिक्षु एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, एडीएम बदलूराम, सीओ सदर हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी प्रेमनगर आशीष मिश्रा समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *