मुहल्ला नजरगंज में 12 दिनों जलापूर्ति पड़ी ठप्प
झांसी। टोड़ीफतेहपुर जल संस्थान विभाग की लचर प्रणली के चलते मुहल्ला नजरगंज में स्थित पम्प हाऊस नम्बर एक की जलापूर्ति 12 दिनों से बाधित पड़ी हुई है। लोग दूरदराज से ढोकर पानी ला रहे है। मुहल्लों में लगे हेण्डपम्प भी खराब हालत में पड़े हुए है। जल संस्थान विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। लोगो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए 12 दिनों से बाधित पड़ी पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू कराये जाने की मांग की है।
विगत कुछ दिन पूर्व बीएसएनएल द्वारा अंडर ग्राउन्ड केबिल डाले जाने का कार्य किया जा रहा था जिसके चलते जल संस्थान विभाग की मेन पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जो आज तक जल संस्थान विभाग द्वारा ठीक नही की जा सकी जिससे तीन वार्डो के लोगो के सामने पानी का भारी संकट उतपन्न हो गया है।लोगो द्वारा जल संस्थान विभाग के अधिकारियों को अवगत कराएं जाने के बाद भी जल संस्थान विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पाईप लाइन को पूर्णतया रूप से ठीक नही कराया गया है। कस्वा के लोगो को दूरदराज से साइकिलों पर लाद कर पानी लाना पड़ रहा है।डॉ राजेन्द्र सिंह गौतम,गजेन्द्र बाबू,शहीद खाँ,ओमप्रकाश सोनी, सहित सभी नल कनेक्शनधारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए पाईप लाइन ठीक कराये जाने एव पानी की सफ्लाई सुचारू रूप से चालू कराये जाने की मांग की है। जल संस्थान विभाग अवर अभियंता फरद खान ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाईप लाइन का कार्य तीव्रगति से चल रहा है शीघ्र ही पानी की सफ्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जायेगी। श्रीमती देवरति सोनी ने बताया कि हम लोगो को जल संस्थान विभाग द्वारा की जाने बाली पानी की सफ्लाई 12 दिनों से बाधित पड़ी हुई है ऐसी सर्दी में दूर दराज से ढोकर पानी लाना पड़ रहा है। गोपाल श्रीवास ने बताया कि मेरे पूरे मुहल्ले में जल संस्थान विभाग के अलावा पानी का और कोई दूसरा संसाधन नही है सारा मुहल्ला जल संस्थान द्वारा निर्मित पानी के बलबूते पर ही निर्भर है जो आज बारह दिनों से पानी की सफ्लाई ठप्प पड़ी हुई है। घनश्याम वैद्य ने बताया कि तीन वार्डो के लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे है और जो हेण्डपम्प लगे हुए है बो भी खराब पड़े हुए है जल संस्थान विभाग के अधिकारियों को अवगत कराएं जाने के बाबजूद भी समस्या का समाधान नही किया जा रहा।