मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का तीसरा रविवार रहा जोरदार, संख्या पहुंची छः हजार पार
प्रा. स्वा. केंद्र पर हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन
झांसी। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का यह तीसरा रविवार भी काफी जोरदार रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बावाय में इस मेले का उद्घाटन अपर निदेशक डा. एस.बी. मिश्रा, संयुक्त निदेशक डा. रेखा रानी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी के निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले में आयोजित परिचर्चा में अपर निदेशक डा. एस.बी. मिश्रा ने बताया कि लोगों को आरोग्यता प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेले संचालित किये जा रहें हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये लोगों से अपील की कि आरोग्य मेले में पहुँच कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी के निगम ने कहा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक लाख 13 हजार से अधिक परिवार आच्छादित हैं परन्तु जनपद में फिलहाल 95 हजार गोल्डन कार्ड बने हैंद्य उन्होंने परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड बनवाने की अपील कीद्य गोल्डन कार्ड से रुपये 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध हैद्यआज आयोजित आरोग्य मेले में 6003 मरीजों का इलाज किया गया और साथ ही 364 गोल्डन कार्ड बनाये गए। डा. एन के जैन ने बताया कि मेले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी, नीमा के डॉक्टर्स का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है। क्षेत्रीय पार्षद गयादीन कुशवाहा ने कहा कि मेले के रूप में क्षेत्रीय लोगों को अच्छा मौका मिला है जिससे वह रविवार के दिन अपने घर के पास ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने का अवसर मिल रहा हैद्य
इस परिचर्चा का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जैसे मेला उल्लास और उत्सव का अभिप्राय है उसी प्रकार स्वाथ्य मेलेमें विभिन्न प्रकार के काउन्टर लगाये हुए हैं जिनमें विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही हैद्य एक ही छत के नीचे न सिर्फ एलोपैथी विधा के डॉक्टर मौजूद हैं बल्कि साथ में आयुर्वेद और होमियोपैथी के डॉक्टर्स मौजूद हैंद्य एक आम आदमी के लिए तीनों विधाओं की स्वास्थ्य सुविधा का फायदा उठाने का यह अच्छा मौका है।
साथ ही मेले में परिवार नियोजन का भी काउंटर लगाया गया जिसमें परिवार नियोजन सामग्री भी वितरित की गईद्य गोल्डन कार्ड भी बनाये जा रहे थे। 30 वर्ष से उपर लोगों की गैर संचारी रोगों के लिए उनकी स्क्रीनिंग भी की गईद्यमलेरिया,डेंगू,टीबी,कुष्ठ आदि की जांच की गयी। मेले में गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं टीकाकरण भी किया गयाद्य साथ ही छूटे हुए बच्चों का भी टीकाकरण किया गया। इस आरोग्य मेले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के कुलश्रेष्ठ, डॉ राकेश बाबू, डॉ एन के जैन, बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ रवि शंकर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज शर्मा, डाॅ संतोष मोइया आदि उपस्थित रहे।