मिला जुला दिखा पहले दिन लाॅक डाउन का असर
आईजी बोले,एक दिन में सब नहीं सुधरेगा,सख्ती होगी
झांसी। कोविड-19 ने इटली और चीन की हालत खराब कर दी है। कोरोना वाॅयरस की विभीषिका को देखते हुए बीते रोज देर शाम अचानक प्रधानमंत्री मोदी को 21 दिन का लाॅक डाउन पूरे देश के सभी राज्यों में करना पड़ा। घोषणा के बाद हरकत में आए प्रशासन ने आनन फानन रणनीति तैयार कर रात 12 बजे से लाॅक डाउन की भूमिका भी तैयार कर ली। लेकिन पहले दिन लाॅक डाउन का पूरा असर देखने को नहीं मिला। बल्कि मिले जुले स्तर पर इसकी स्थिति रही। लाॅक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्ती करने के आदेश देने पड़े। दोपहर बाद लाॅक डाउन का असर शुरु हो गया था।
बुधवार की सुबह से ही लाॅक डाउन का असर महानगर व बबीना को छोड़कर ग्रामीण अंचल में पुरजोर देखने को मिला। वहीं महानगर में पुलिस लोगों को पहला दिन होने के चलते समझाते नजर आई तो वहीं दोपहर तक दूधियों और राशन व सब्जी लेने जाने वालों को रोका नहीं गया। किन्तु दोपहर बाद इसका असर गहराता गया। हर चैकी और थाने के सामने वैरिकेटिंग लगाकर वहां से गुजरने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रोका गया। उनका वहां से निकलने का मकसद भी पूछा। और जरुरत पड़ने पर सलाह के साथ फटकार भी लगाई गई। मेडिकल काॅलेज के पास यूनिवर्सिटी चैकी,बस स्टैण्ड,जेल चैराहा,नवाबाद थाना,इलाईट चैराहा,जीवन शाह तिराहा से लेकर सीपरी और शहर के हर चैराहे और चैकी पर पूछतांछ शुरु हो गई। वहीं प्रेमनगर क्षेत्र में नवयुवकों के एक झुण्ड को पुलिस को बल प्रयोग करते हुए दौड़ाना पड़ा।
मैं समाज का दुश्मन, मैं बिना काम के घूमूंगा
गरौठा में पुलिस ने सख्ती करते हुए बिना काम के घूमने वालों को समझाइश के साथ सामाजिक सजा भी दी। उन्हें एक तख्ती पकड़ाई गई। जिस पर लिखा था-मैं समाज का दुश्मन हूं,मैं बिना काम के घूंमूंगा। इस पर शर्मशार होते हुए लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझाया कि इसमें उनका कोई लाभ नहीं है। बल्कि उन्हीं लोगों का और उनके परिवार के जीवन तक का नुकसान हो सकता है।
प्रशिक्षु आईपीएस ने उचित दूरी बनाने का बताया तरीका
प्रेमनगर क्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस साद मियां खान ने किराना स्टोर पर सामान लेने जाने वाले,बैंक और एटीम से रुपए निकालने जाने वालों को समझाया कि वे उचित दूरी बनाकर रखें। साथ ही दुकानों और एटीएम के बाहर एक मीटर की दूरी पर चूने डालकर घेरे बनाते हुए उनमें खड़े रहना सिखाया। उन्होंने कहा कि यह जीवन आपका है। इसे बचाकर रखिए और कुछ दिनों तक इसके लिए आपको यह सब करना भी पड़ेगा। वहीं छावनी परिषद बबीना में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए इसी प्रयोग को दोहराया गया।
आईजी बोले,एक दिन में सब नहीं सुधरेगा
इस संबंध मंे आईजी सुभाष बघेल ने बताया कि यह पहला दिन है इसलिए लोगों को थोड़ा छूट भी मिली है। रणनीति तैयार कर ली है। किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा लोगों की घूमने की आदत को एक दिन में नहीं रोका जा सकता। लेकिन अभ्यास करते हुए सब ठीक हो जाएगा। हमें सभी का ख्याल भी रखना है।
जिलाधिकारी बोले,ग्रामीण अंचल लाॅक डाउन पर महानगर व बबीना में कमी
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि पहले दिन ग्रामीण अंचल में लाॅक डाउन का असर पूरी तरह पालन होता दिखा। जबकि बबीना और महानगर झांसी में इसका प्रभाव कमजोर रहा। इसके लिए लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से निपटाते हुए कल से पूरे प्रभाव के साथ कार्य किया जाएगा।