मानिक चैक के पटरी दुकानदारों का चालान न काटा जाएं
झांसी। कोतवाली क्षेत्र में पटरी दुकानदारों के आये दिन नगर निगम द्वारा चालान काटे जाने पर सोमवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के तत्वाधान में एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा गया। जिसमें कोविड-19 के दौर में परेशान पटरी दुकानदारों के चालान न काटे जाने और उन्हें दुकान लगाने के लिए स्थान मुहैया कराये जाने की मांग की गई।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष मधुपाल सिंह के नेतृत्व में नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया गया कि मानिक चैक स्थित सुभाष चैक के पास विगत 30 वर्षों से पटरी व्यापारी होजरी की दुकान लगाते आ रहे है। कोविड-19 के चलते सम्पूर्ण लाॅकडाउन के बाद विगत माह से अनलॉक शुरू हुआ तो वह क्षेत्र बफर जाॅन होने के कारण बाजार को बंद करना पड़ा। वर्तमान समय में भी साप्ताहिक लॉकडाउन शनिवार और रविवार को होता है। जिसके चलते दुकानदारों की जीविका भी छिन गई है। दुकानदार सप्ताह में 4 दिन होजरी की दुकान लगाते हैं तो नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता आकर सप्ताह में दो बार 200 सौ से लेकर 500 का चालान काट देता है। जबकि इन दुकानदारों को 200 रूपये की दुकानदारी करना इस दौर में मुश्किल हो रहा है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने नगर आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि पटरी दुकानदारों को जीविका चलाने के लिए दुकान लगाने के दौरान चालान न काटा जाये और दुकान के लिए स्थान मुहैया कराई जाये, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके । इस दौरान अनीस खान ,संजय, प्रकाश चंद अहिरवार, इमरान खान, बाबूलाल, जहीर खान, सुनील हिरवानी, निक्की, दीपक, शेखर, जगदीश, चंद्र परवाह, मुन्नू वर्मा, पिंटू, रुपेश हमीद, आकाश आदि उपस्थित रहे।