माउण्ट एवरेस्ट व सर्वोच्च चोटियों पर तिरंगा लहरा चुके पर्वतारोही दल पहुंचा झांसी

चार सदस्यीय दल ने डीएम से की मुलाकात
झांसी। माउण्ट एवरेस्ट सहित सर्वोच्च चोटियों पर तिरंगा लहरा चुके पर्वतारोही चार सदस्यीय दल ने सोमवार को कैम्प आफिस में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने सभी का सम्मान करते हुये उन्हे झांसी की रानी की प्रतिमा भेंट की और उन्हें उनके लक्ष्य की पूर्ति के लिए बधाई दी।
पर्वतारोही दल के सदस्यों ने बताया कि हमारा उददेश्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पूरे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल चलकर दिये जाने का है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, सम्बर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण व जल शक्ति अभियान के बारे में ग्रामीणांे सहित व आमजन को जागरुक किया जाना है, ताकि योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। चार सदस्यीय पर्वतारोही दल में जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप, गोविन्दा नन्द व चंदन शामिल रहे। उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि सदस्यांे द्वारा अलग-अलग टोली के साथ माउण्ट उवरेस्ट सहित विश्व के 11 देशो में पैदल भ्रमण किया जा चुका है। टीम की यात्रा को डिस्कवरी चैनल भी प्रसारित कर चुका है। गिनीज बुक आफ वल्र्ड, इण्डिया स्टार बुक आफ वल्र्ड, लिम्बा बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड, यूपी बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड, इण्डिया स्टार बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड सहित अन्य बड़े-बड़े रिकार्ड दल के नाम दर्ज है। दल के सदस्यांे ने बताया कि पर्वतारोही दल के चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद में आगमन हुआ है। दल हमीरपुर, महोबा, उरई होते हुये जनपद झांसी में आया है और ललितपुर में जाकर लोगों को उक्त योजनाओं के बारे में जागरुक किया जायेगा। जागरुकता मिशन में निकला दल यूपी के 45 जिलों की पद यात्रा कर चुका है। पर्वतारोही दल द्वारा अभी तक 3.99 लाख किमी की यात्रा कर चुके है। इस दल को 4.50 लाख किमी की यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है। दल के सदस्य जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र, गोविन्दानन्द लखनऊ के मूल रुप से निवासी है। गोविन्दानन्द के बड़े भाई अमित कुमार कारगिल युद्व में शहीद हो गये थे। चंदन बहराइच जिले के निवासी है। इस क्षेत्र में काम करके नाम रोशन कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *