महिला यात्री को चलती ट्रेन में हुआ प्रसव
झांसी। श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को सफर कर रही महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बोगी में सवार अन्य महिलाएं मदद से प्रसव के दौरान महिला ने कन्या को जन्म दिया। ट्रेन अहमदाबाद से बांदा जा रही थी।
रायबरेली जिले के रहने वाली मधु कुमारी पति मनोज कुमार सूरत में काम करते है। लॉक डॉउन के कारण रविवार को 09195 श्रमिक एक्सप्रेस से बाँदा के लिए रवाना हुए थे। सोमवार को सुबह महिला को तालबेहट से बबीना के बीच महिला को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद महिलाआंे की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया। जिसमें महिला ने एक कन्या को जन्म दिया। ट्रेन के झांसी स्टेशन पर पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने महिला और बच्चे की जांच कर आगे के लिए रवाना कर दिया।