महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
टोड़ीफतेहपुर। कस्वा के मुहल्ला नजरगंज में एक महिला ने कच्ची अटारी बाले सुने कमरे में लकड़ी के छप्पर में लगा लकड़ी के बड़ेरे में रस्सी के फंदा पर झूल कर आत्महत्या कर ली।
कस्वा के मुहल्ला नजरगंज निबासी कुँवर लाल कुशवाहा की छोटे लड़के सुरेन्द्र कुमार की पत्नी चंदा उम्र 22 वर्ष ने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब परिवार के लोग घर पर नही थे। सुरेन्द्र के बड़े भाई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे भाई की शादी चंदा देवी निवासी ग्राम बूदोर पलेरा टीकमगढ़ के साथ12दिसम्बर 2019 को महोबा सम्मेलन से सम्पन्न हुई थी।हम परिवार के सभी लोग खेत पर गए हुए थे घर पर मेरी माँ एव मेरी पत्नी थी शाम 5 बजे के लगभग चंदा देवी अंदर अटारी बाले कमरे में गई और लकड़ी के बने छप्पर के बड़ेरे पर रस्सी का फंदा डाल कर लटक गई हम लोग खेत से घर आये जब चंदा देवी कही नही दिखी तब सबने अंदर जाकर देखा तो फांसी के फंदे पर झूल रही थी। हमलोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह व उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और उपजिलाधिकारी टहरौली को अवगत कराया।पुलिस ने तहसीलदार लक्ष्मीनारायण की उपस्थिति में शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया एव मृतका के परिवार बालो को सूचित कर दिया गया। थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट एव जांच उपरान्त आत्महत्या का कारण पता चल सकेगा।