महिला थाना प्रभारी से मलबा में अभद्रता जूनियर डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप
झांसी। महिला थाना अध्यक्ष व एन्टी रोमियो दल की प्रभारी के साथ महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दरोगा ने अपने पति के साथ जूडा द्वारा मारपीट व अपने साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है।
एन्टी रोमियो दल प्रभारी अपने पति के साथ बुधवार को मेडिकल कॉलेज गई हुई थी। यहां नेत्र विभाग में आंख दिखाने के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर उनके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर उनके पति के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। और उनके साथ भी जूडा अश्लीलता पर उतर आए। इस बात की जानकारी तुरंत पीड़िता ने कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद सीओ सिटी संग्राम सिंह व नवाबाद प्रभारी अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधिकारियों के फोन नहीं उठ रहे थे। साथ ही तहरीर भी नही दी गई थी। मेडिकल कॉलेज सीएमएस डॉ हरीश चंद्र ने बताया कि नेत्र विभाग में जल्दी दिखाने को लेकर स्टाफ और मरीज में मतभेद हो गया था। मारपीट या छेड़खानी जैसी कोई बात नहीं है लेकिन मामले की जांच गंभीरता से कराई जाएगी।