महिलाओं मतदाताओं को सूची में शामिल करें: अजय कुमार
झांसी। स्कूल व कॉलेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाकर महिलाओं मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। सर्विस वोटर को बढ़ाने के लिए कंटूमेंट क्षेत्र में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। जनपद में 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस वृहद स्तर पर आयोजित किया जाए। स्वीप कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए तथा पहली बार मतदाता बने वोटर को वोटर कार्ड भी वितरित किए जाएं। उक्त सभी निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को योजना भवन वीसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बीसी के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि 12 जनवरी 2020 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष तिथि है, इस दिन सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित होंगे। इसका जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जो मतदाता सूची में शामिल होना चाहते हैं या पहचान पत्र में सुधार कराना चाहते हैं, वह बूथ पर जाकर करा सके। उन्होंने चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जेंडर रेशियो को सुधारे जाने पर और अधिक प्रभावी कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्र में स्थिति अच्छी नहीं है और जनपद में ईवीएम व वीवीपेट भंडारण के लिए गोदाम का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ ऐसे जनपद जल्द कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2020 को जो 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से मतदाता सूची में शामिल किया जाए। अभी अनेकों विधानसभाओं में पुरुष मतदाता के सापेक्ष महिला मतदाता कम है, इसे सुधारा जाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अंतर्गत जनपद में फार्म 6,7,8, व 8 क प्राप्त हुए हैं उनका जल्द निस्तारण किया जाए, जो दावे प्राप्त हुए हैं उनके निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नहीं है, निस्तारण में तेजी लाएं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी. प्रसाद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि जनपद का जेन्डर रेशियो 885 के सापेक्ष 864 है जो कम है, परंतु जल्द ही इसमें सुधार कर लिया जाएगा। बीएलओ व सुपरवाइजर को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह भ्रमण के दौरान महिला मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उन्हें मतदाता सूची में शामिल करें। उन्होंने जनपद की चारों विधानसभाओं में एज को हार्ट की जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 19 वर्ष के 9476 मतदाता है, इसमें अभी और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने एज को हार्ट में वर्ष 20 से 29 के 300548 मतदाता है, वर्ष 30 से 39 वर्ष के 408402 मतदाता है, वर्ष 40 से 49 के 319529 मतदाता, 50 से 59 वर्ष के 208322 मतदाता, वर्ष 60 से 69 के 117207 मतदाता, वर्ष 70 से 79 के 55434 मतदाता, वर्ष 80 से 89 के 15562 मतदाता, वर्ष 90 से 99 के 2091 मतदाता सहित वर्ष 100 से अधिक उम्र के 89 मतदाता है तथा कुल मतदाता जनपद 14,36,664 है। ईपी रेशियो 64.17 प्रतिशत हैं। एनआईसी में एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, गरौठा अशोक कुमार सिंह, टहरौली शशिभूषण, मोंठ मंजूर अहमद, एडीओ जगरुप सिंह, आसेन्द्र देवलिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।