महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर आॅनलाइन गोष्ठी का आयोजन
झांसी। शनिवार को भारत के शौर्य की साक्षात मूर्ति माने जाने वाले वीर महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव को लाॅकडाउन के बाबजूद भी बुन्देलखण्ड क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आॅनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह व क्षत्रिय महासभा के महानगर अध्यक्ष विक्रम सिंह कछवाह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी ने महाराणा प्रताप की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए अपने विचारों से उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रियों के ही नहीं वरन पूरे देश के प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने देश की आन ,वान व शान के लिये अकबर से युद्ध किया। उनका युद्ध राज्य के लिये नहीं था वे पूरे समाज के सम्मान की रक्षा के लिये सारा जीवन संघर्ष करते रहे। हम सब को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये। महानगर अध्यक्ष विक्रम सिंह कछवाह ने कहा महाराणा प्रताप के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हमें भी राष्ट्रहित में अपना जीवन जीना चाहिये। आज की बैठक में मुख्य रूप से विचार व्यक्त करते हुये अजय कुमार सिंह ,अरविन्द्र सिसोदिया, बुन्देलखण्ड क्षत्रिय महासभा के युवा नगर अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष डा. अवधेश प्रताप सिंह, डा. अरविन्द परमार आदि ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन अनुकरणीय है, हमें भी राणा जैसी देशभक्ति सीखनी होगी।
बैठक में मुख्य रूप से यशपाल सिंह,लोकेन्द्र परिहार,अजय सिंह ,आदित्य शेखर सिंह शरद प्रताप सिंह ,डा.दिनेश प्रताप सिंह, अरविन्द्र सिसोदिया, प्रमोद सिंह भदौरिया, हिमांशु सिंह भदौरिया,रवि बुन्देला, विनय प्रताप सिंह, मो नईम आदि उपस्थित रहे। संचालन विनय प्रताप सिंह ने किया।