मप्र प्रशासन को पत्र भेजकर बस चालक व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
झांसी। बीते रोज मऊरानीपुर क्षेत्र में बस चालक व स्टाॅफ द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य पर रविवार को एसडीएम एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने मप्र प्रशासन को बस चालक व बस के मालिक के खिलाफ कठोर वैद्यानिक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम उर्दूमऊ थाना गढ़ीमलहारा छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी 50 वर्षीय हरदयाल अहिरवार व उसकी श्रीमती भल्लूबाई अपने चार बच्चों से मिलने 18 मार्च को दिल्ली गए थे। बच्चे दिल्ली में एक फैक्ट्री में कार्य करते हैं। इसी बीच कोरोना वाॅयरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू हो गया। इसके चलते वे लोग दिल्ली में ही फंस गए। लॉकडाउन खुलने के बाद शुक्रवार को दंपति वापस अपने घर छतरपुर मध्य प्रदेश जाने के लिए दिल्ली के सरांय काले खां बस स्टैण्ड से बस में सवार हुए थे। बताया कि हरदयाल सांस की बीमारी से ग्रसित था। जैसे ही बस आगरा पहुंची तभी उसकी तबीयत खराब होने लगी। इस पर उसने दवाई ले ली पर मऊरानीपुर पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। बस चालक ने महिला को पति के शव के साथ मऊरानीपुर में ही उतार दिया और बस लेकर भाग गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को उसके पति के शव के साथ घर पहुंचाने के लिए वाहन की तत्काल व्यवस्था करते हुए उन्हें रवाना किया।
एसडीएम मऊरानीपुर ने उक्त प्रकरण की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का निवासी है। जिस बस चालक ने महिला को पति के शव के साथ उतारा वह भी मध्यप्रदेश की ही है। मध्य प्रदेश प्रशासन से संपर्क करते हुए बस चालक और मालिक की जांच कराए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बस मानवता को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने उन्हें उनके गांव पहुंचाने में मदद की है।