मदर्स डे पर माताओं का कर किया सम्मान

झांसी। क्षत्रिय कलचुरी महासंघ के तत्वाधान में राय भवन में मदर्स डे पर क्षत्रिय कलचुरी महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में वृद्ध माताओं के चरण कमलों को गंगाजल से धोकर एवं दूध, दही, शहद, शक्कर, घी, पंचामृत से अभिषेक कर पूजन, आरती की। आरती उपरांत श्रीफल, सौल व माला पहनाकर वृद्ध माताओं का सम्मान किया। महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने बताया कि ईश्वर की बनाई दुनिया में सबसे खूबसूरत व अद्वितीय रचना माँ है।
महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने कहा कि भगवान से बढ़कर मां का स्थान होता है। माँ का प्रेम-स्नेह समुद्र से विशाल होता है। बेटा चाहे जैसा हो लेकिन माँ के लिए उसका बेटा दुनिया का सबसे अच्छा बेटा होता है। मुसीबत के समय माँ आगे खड़े होकर हर खतरे हर जोखिम से बच्चों की रक्षा करती है। बेटा चाहे गलत हो सही माॅं अपनी संतान की हमेशा ढाल बनी रहती है। अपने आंचल की छांव में दुनिया जहान का सुख देती है। मदर्स डे पर माँ के कार्यों को याद दिलाने के लिए मां कितनी महत्वपूर्ण होती है, मां का पूजन सम्मान दुनिया के हर व्यक्ति को करना चाहिए। जो व्यक्ति माँ का सम्मान करता है उसका हर जगह सम्मान और तरक्की होती है। इस अवसर पर शिवकुमारी राय, लक्ष्मी राय, सुमित्रा राय, तान्या राय, अंकित राय, प्राची राय, रामेश्वर राय, आनंद राय सहित तमाम महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *