मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
झांसी। शनिवार को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त विद्यालय चिरगांव में शपथ ग्रहण, निबंध प्रतियोगिता एवं मताधिकार जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 वैभव गुप्ता जी एवं प्राचार्य डॉ सुनील भटनागर जी द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके वंदना गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें डॉ वैभव गुप्ता द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता पर विशेष बल देते हुए मताधिकार के बारे में समझाया एवं प्राचार्य जी ने मताधिकार के प्रयोग पर विशेष बल दिया और सभी सम्मानित प्रवक्ताओं ने मतदाता शपथ ग्रहण की। इसके उपरांत इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अशोक मुस्तरिया ने बताया कि आधुनिक जनतंत्रों के मतदान के महत्व तथा उसकी प्रणाली के संबंध में विभिन्न सिद्धांत प्रतिपादित की गई हैं। इन सिद्धांतों के फलस्वरुप, आवश्यकता के समय संघर्ष निवारण की सामाजिक प्रविधि के रूप में, सामाजिक आवश्यकताओं तथा असंतुष्टों को अनावृति की व्यवस्था के रूप, साथ ही साथ यह भी जानकारी दी कि कुछ देशों में तो मतदान के दिन अनुपस्थिति मतदाताओं के लिए तीन दंड का प्रावधान रखा गया है पहला अर्थ दंड, लज्जित करना एवं मताधिकार अपराधी दंडित करना। इसके उपरांत nss कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार गौतम ने निर्वाचन प्रणाली के पांच निर्वाचन क्षेत्र के नियम, मतदाताओं की अर्हता नियम, मनोनयन संबंधी नियम, मतदान की विधि और निर्वाचन संबंधी विवाद के निबटारे पर अपने विचार कहे।इसके उपरांत सुनील मिश्रा ने स्लोगन “मेरे पास पावर है,पैसा है, तुम्हारे पास क्या है, मेरे पास मताधिकार है। अन्य प्रवक्ताओं में आकाश कुमार, नंदकिशोर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन nss कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार गौतम एवं आनंद कटारे ने संयुक्त रुप से किया गया। अंत में आभार डॉ0 अशोक मुस्तरिया द्वारा व्यक्त किया गया।