मण्डी में फुटकर सब्जी विक्रेताओं व फड़ वालों को स्थान देने की मांग
झांसी। कोरोन वाॅयरस के चलते हुए लाॅकडाउन में सब्जी मण्डी में सिर्फ थोक सब्जी व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति दी गई है। जबकि दो माह से फुटकर सब्जी विक्रेता व फड़ वालों को कोई राहत न मिलने से वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है। सोमवार को गुलाम गौस खां युवा समिति के संस्थापक रिजवान राईन के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर फुटकर विक्रताओं व फड़ वालों को सब्जी बेचने की अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि सब्जी मंडी में फुटकर व फड़ दुकानदारों के लिए जगह मुहैया कराई जाये। लाॅक डाउन के चलते दो माह से ऐसे दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे है। अभी तक सिर्फ थोक व्यापारी व्यापार कर पा रहे है। जिसमें फुटकर सब्जी बेचने वालों के जीवन यापन का संकट पैदा हो रहा है। और वह कर्ज लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। झांसी में कोरोना महामारी का खतरा कम हो गया है जिसमें लोगों में वापस काम पर लौटने की उम्मीद जागी है फुटकर व फड़ विक्रेताओं को कोई निश्चित स्थान या सब्जी मंडी में ही उचित दिशा निर्देशों के साथ फुटकर सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में सब्जी बेचने व व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए। इस मौके पर संयोजक इमरान अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष हसीन अन्सारी, प्रदेश महासचिव अरशद अली, जिलाध्यक्ष असिफ खॉन, शाहिद राईन एडवोकेट, शाहिद राईन रामनरेश अहिरवार, वीर सिंह जाटव आदि मौजूद रहे।