मण्डल में 1.40 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य, आठ विभागों ने गड्ढा खोदना शुरू ही नहीं किया

मण्डलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
झांसी। मण्डल में एक करोड़ 40 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन पौधारोपण के सापेक्ष विभागों द्वारा गड्ढा खोदन कार्य बेहद असंतोषजनक है। 8 विभाग ऐसे हैं जिन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खोदने का कार्य शुरू ही नहीं किया है। इस पर मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने नाराजगी जताते हुए तत्काल गड्ढा खोदने का शुरू किये जाने के निर्देश दिये। ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिल सके।
मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खुदान की समीक्षा करते हुए औद्योगिक विकास, पशुपालन, विद्युत विभाग, प्राविधिक शिक्षा, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, रेलवे विभाग, पुलिस विभाग द्वारा मण्डल के जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदान की प्रगति शून्य होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खोदने कार्य को प्रारंभ किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से वृक्षारोपण के लिए साइट सिलेक्शन करने की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने वन विभाग द्वारा मंडल में लक्ष्य 5460220 के सापेक्ष 5467940 गड्ढा खोदन कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक श्रमिकों को लगाकर गड्ढा खोदने कार्य पूर्ण करें। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रवासी श्रमिकों को कार्य में प्राथमिकता से लगाया जाए। मंडल में वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष 7919591 गढढा खुदान कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो 54.65ः है। इस मौके पर वन संरक्षक एके सिंह सहित तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी व सभी विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *