मण्डल में पारले कम्पनी ने उपलब्द्ध कराये बिस्किट केलाखों पैकेट
झांसी। लॉक डाउन में पारले कंपनी द्वारा मंडलकार्यालय के जनपद ललितपुर और जालौन में वितरण करने के लिए 1 लाख पारले बिस्किटउपलब्ध कराए गए हैं। यह दोनों जनपदों में बांटे जाएंगे और इससे पूर्व पारलेकंपनी द्वारा झांसी जनपद के लिए 1 लाख पारले बिस्किट के पैकेट उपलब्ध कराए गएथे। कुल मिलाकर मंडल के तीनों जिलों में पारले कंपनी द्वारा बिस्किट उपलब्ध कराएगए थे। जनपद जालौन एवं ललितपुर के लिए बिस्किट उपलब्ध कराने की सूचना दी गई थीवह बिस्किट आए हुए हैंऔर इनको बटवाया जाएगा। इसके अलावा प्रिया गोल्डकंपनी द्वारा भी 81 हजार बिस्किट के पैकेट उपलब्ध कराए गए थे। इनको अभी तक तीनोंजिलों में भेजा गया है। मंडल कार्यालय से भिजवाए गए हैं। प्रशासन लगातार प्रयासरतहै। इसकी जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि इस तरह कीराहत बाहर मिले और स्थानीय स्तर पर सूखा राहत राशन भी जो विश्वसनीय लोगों केमाध्यम से उपलब्ध हो जाती है। स्थानीय ट्रांसपोर्टर हरजीत चावला व हैप्पी चावला काभी विशेष सहयोग से भी मदद की जा रही है।