मण्डल के जिला पंचायतों में धनराशि अवशेष, मण्डलायुक्त ने जताई नाराजगी
अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
झांसी। जिला पंचायत उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं ताकि अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल सके। एमएसएमई योजना से भी श्रमिकों को जोड़ा जाए। प्रवासी मजदूरों में महिला मजदूरों की दक्षता के अनुसार कार्य उपलब्ध कराया जाए। मंडल में स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ड्रेस सिलाई में अधिक से अधिक महिला समूह को जोड़ा जाए। प्रवासी मजदूरों को कार्य दिलाने के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अभी तक असंवेदनशील है, रोजगार उपलब्ध कराने में तेजी लाएं। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए दिए।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुए जिला पंचायत जालौन, झांसी व ललितपुर की असंवेदनशीलता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत जालौन में लगभग 20 करोड़, जिला पंचायत झांसी में 36 करोड व जिला पंचायत ललितपुर में 18.5 करोड रुपए की धनराशि अवशेष है और कोई भी कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना बनाते हुए अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करें, ताकि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा सके। मण्डलायुक्त ने खादी ग्राम उद्योग द्वारा किसी भी श्रमिक को रोजगार उपलब्ध न कराए जाने पर फटकार लगाई। उन्होंने अनुपस्थित उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद पंत का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि एमएसएमई से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने छोटे व्यापार के लिए शिशु मुद्रा योजना से भी श्रमिकों को ऋण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए ताकि वह गांव में छोटा उद्योग प्रारंभ कर सके। मंडलायुक्त ने मुद्रा लोन आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक के साथ बैठक कर लें ताकि पत्रावलियांे का समय से निस्तारण हो सके।
मंडलायुक्त ने मण्डल में अभी तक मनरेगा में 38102, पंचायत राज विभाग में 10293, वन विभाग में 283, उद्योग विभाग में 1732, लघु सिंचाई में 75, कृषि विभाग में 58, श्रम विभाग में 49 सहित कुल 48936 प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराए जाने के कार्य में संवेदनशील होकर तेजी लाई जाए। जिससे जो शेष श्रमिकों हैं उन्हें भी रोजगार से जोड़ा जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वन संरक्षण एके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर अनिल कुमार पांडे, जालौन प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, डीडी उद्यान भैरम सिंह सहित श्रम, पशुपालन, मत्स्य, कृषि सहित अन्य विभाग व मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।