मण्डलायुक्त ने नगर भ्रमण कर लिया लाॅकडाउन की स्थितियों का जायजा
झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुए लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्वांइट्स पर तैनात पुलिस फोर्स, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि लॉक डाउन का उल्लंघन ना हो। लॉग डाउन को कठोरता से लागू किया जाए।
मंडलायुक्त ने नगर के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया, उन्होने शहर के कई प्वाइंट्स पर जाकर ड्यूटी कर रहे पुलिस फोर्स, होमगार्ड्स और एनसीसी कैडेट्स को बिस्किट भेंट किए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स, होमगार्ड्स व एनसीसी कैडेट्स को उनकी कुशलता के बारे में पूंछा और उन सभी को बिस्कुट भी भेंट किये। उन्होने कहा कि आप भी अपने चेहरे पर मास्क लगाएं और बार-बार हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को भी जागरूक करें, क्योंकि कोविड-19 कि कोई वैक्सीन अभी तक नहीं बनी है। इससे बचने के लिए हमें सोशल डिसटेंसी का पालन करना होगा। भ्रमण के दौरान आईजी एस एस बघेल भी उपस्थित रहे।