मण्डलायुक्त ने किया रक्सा बैरियर का निरीक्षण,प्रवासी मजदूरों से पूछा कहां जाओगे
झांसी। रविवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने रक्सा बैरियर का निरीक्षण किया। वहां प्रवासी मजदूरों के थर्मल स्कैनिंग व डॉक्यूमेंटेशन के कार्य को देखा। उन्होंने अनेक प्रवासी मजदूरों से बात की। मजदूरों से संवाद करते हुए पूछा कि उन्हें कहां जाना है ? वहां भेजे जाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को भोजन आदि भी उपलब्ध कराया। उन्होंने आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उनके साथ जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने रक्सा बैरियर के बाद दिनारा व पिछोर जो मध्य प्रदेश का क्षेत्र है,उसका भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने प्रवासियों को लेकर खड़ी गाड़ियों की जानकारी ली। उन्होंने बैरियर पर बसों की व्यवस्था करने को कहा ताकि प्रवासियों को बसों द्वारा मुस्तरा रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा सके। जहां से प्रवासियों को ट्रेन द्वारा उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। बैरियर पर सभी की थर्मल स्क्रीनिगं के साथ डॉक्यूमेंटेशन तैयार किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।