मजदूर और किसानों को लेकर पूरे बुन्देलखण्ड में ज्ञापन दिया जायेगा: सत्येन्द्र पाल
आॅनलाइन वार्ता कर बनाई गई रणनीति
झांसी। आज बुन्देलखण्ड क्रांति दल के समस्त जनपदों के नेताओं ने ऑन लाइन वार्ता की कि लॉक डाउन के कारण बुन्देलखण्ड के गरीब मजदूर और किसान को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मजदूर तो परेशान है ही साथ में छोटे किसान भी बहुत परेशान हैं। ऐसे में प्रशासन भी राजनैतिक दलों से दूरी बनाये है। गरीब जनता को मदद मिल नहीं पा रही है। सरकारी योजनाओं की लीपापोती की जा रही है। यह जानकारी बुन्देलखण्ड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने दी।
बुन्देलखण्ड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदधिकारियों को ऑन लाइन ही सम्बोधित करते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान पूरे देश में बुन्देलखण्ड का मजदूर भाई अपने परिवारों के साथ फंसा हुआ है। उसके सामने भोजन की समस्या है। वह आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है और मजबूरी में अपने परिवार के साथ पैदल चल रहा है। बुन्देलखण्ड क्रांति दल की निगरानी समितियों ने देखा है कि किसानों का भी मण्डियों में शोषण किया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा। सरकारी खरीद में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऐसे में बुन्देलखण्ड क्रांति दल का कर्तव्य है कि जनता के हित में काम करे।
सभी ने निर्णय लिया कि 18 मई को बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के माध्यम से एवं मेल के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर बुंदेलखंड क्रांति दल द्वारा मांग जाएगी कि बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाये, जिसमें बाहर फंसे मजदूरों की समस्या सुन उनकी सहायता की जा सके। देश के विभिन्न क्षेत्र में फंसे बुन्देलखण्ड के मजदूरों को तथा बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद के छोटे किसानों को जीवन यापन हेतु तत्काल 5000 रु आर्थिक सहायता दी जाए। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक जनपद के मजदूरों को वापस लाये जाने की व्यवस्था की जाये। मण्डियों में अनाज की खरीद सही तरह से हो ताकि किसान को उसकी उपज का सही दाम मिल सके।
इन सभी ने रखे विचार
मुख्य रूप से शरद प्रताप सिंह एड , श्रीमती क्रांति गुप्ता, प्रताप सिंह बुंदेला , मो नईम मंसूरी , देवेंद्र अहिरवार , हमीरपुर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल ,दमोह से राष्ट्रीय महासचिव शीतल रजक ,अनुराग गौतम ,विकास सोनी, बाँदा जिलाध्यक्ष भरत सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लवलेश कुमार विराग , चित्रकूट जिलाध्यक्ष राकेश पटेल , साधना आनंद, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह सोलंकी , जालौन जिलाध्यक्ष रविंद्र दीक्षित दीक्षित, ललितपुर जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा एड, महोबा जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह परिहार, पन्ना से सुदीप श्रीवास्तव, एम् एस खान, सागर से अशोक दुबे, जिलाध्यक्ष अंकित साहू, छतरपुर से बब्बूराजा नीलमणि सिंह, टीकमगढ़ से राम कुमार रजक जिलाध्यक्ष, निवाड़ी से संजय शर्मा, दतिया से राजेंद्र सिंह बुंदेला एड ने ऑन लाइन मीटिंग में अपने विचार रखे।