मजदूरों को उनकी दक्षता के अनुसार मिले काम: मण्डलायुक्त

मजदूरों को दिए जाने वाले रोजगार के ब्लू प्रिंट पर की चर्चा
झांसी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर एक के हाथ हो काम मिले। प्रवासी श्रमिक, कामगारों पर अधिक फोकस किया जाए और उनकी दक्षता का आंकलन करते हुए, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। मनरेगा से हर गांव में तालाब के साथ अन्य कार्यों को भी कराया जाए। महिलाओं को समूह से जोड़ा जाए, साथ ही निराश्रित गौवंश के संरक्षण हेतु सहभागिता योजना में लाभान्वित किया जाए। उक्त निर्देश मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने ग्राम दिगारा विकासखंड बड़ागांव में तालाब खुदाई कार्य का शुभारंभ करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में आए श्रमिक, कामगारों को उनकी दक्षता के अनुसार चिन्हित कर लिया जाए ताकि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने तालाब खुदाई के लिए आए ग्रामीणों से कहा कि कार्य में दूरी बनाए रखें और अपने चेहरे को मास्क अथवा गमछा बांधे रहें ताकि आप कोरोना वायरस से बच सकें और अन्य को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मनरेगा अंतर्गत अन्य कार्यों को भी टेकअप करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में हजारों प्रवासी श्रमिक, कामगार आए हैं, सभी को रोजगार देना प्रशासन की प्राथमिकता है। मनरेगा कार्यों में जल संरक्षण, जल संवर्धन, बंघी निर्माण कार्यों को भी टेकअप किया जाए। इस मौके पर जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, उपायुक्त मनरेगा राम अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।
मजदूर जो काम जानते हों उसका उपयोग कराएं
मंडलायुक्त ने पंचायती राज विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले श्रमिक कामगार यदि प्लंबर का कार्य जानते हैं तो उन्हें क्षेत्र के हैंडपंप सुधारने के कार्यों में लगाया जाए ताकि जो हैंडपंप खराब हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके। श्रमिक, कामगार की दक्षता को देखते हुए इस प्रकार प्लान तैयार किया जाए ताकि कोई भी श्रमिक, कामगार खाली न बैठे। सभी को काम मिले। मनरेगा में वृक्षारोपण को शामिल करते हुए अभी से गड्ढे आदि खोदे जाने का कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि जो लक्ष्य प्राप्त होगा उसकी पूर्ति की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *