मंडी सचिव व कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज
मंडी सचिव कर रहे थे लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील
झांसी। कोरोना के कहर से बचने के लिए केवल एक ही रामबाण इलाज है,सोशल डिस्टेंस का पालन करना। लेकिन लाॅकडाउन के 19 दिन गुजरने के बाद भी आमजन इसके महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं। उल्टा लोग उनकी जान बचाने की अपील करने वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। लॉक डाउन के चलते मऊरानीपुर मंडी सचिव और उनके कर्मचारियों को सब्जी लेने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसी का पाठ पढ़ाना उनके लिए मुश्किल बन गया। लोगों ने न केवल उनके साथ बदसलूकी की,बल्कि गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट भी कर दी। उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
रविवार को मऊरानीपुर मंडी सचिव रामकुमार साहू ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती सुबह के समय जब वह मऊरानीपुर दमेले फील्ड में सब्जी मंडी में आए लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहे थे तभी वहां पर वारिस राइन व महबूब राइन अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ आए और मंडी सचिव के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे। इस पर उन कर्मचारियों ने मामले की जानकारी मंडी सचिव को देते हुए गाली गलौज कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस पर उक्त आरोपितों ने उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोरोना वाॅयरस के दौरान लाॅकडाउन का उल्लघन करने समेत तमाम सुसंगत धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है।