मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफाॅर्म टिकट मिलेगा 50 रुपए का
19 मार्च से 15 अप्रैल तक रहेगा नियम लागू
झांसी। विश्व के 75 प्रतिशत देशों में दहशत का माहौल पैदा करने वाले कोरोना वाॅयरस का भय भारत में भी खूब सिर चढ़कर बोल रहा है। किसी भी तरह भीड़-भाड़ वाले स्थानों को सुरक्षित करने के लिए सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं। प्रसिद्ध धर्म स्थलों पर दर्शनों श्रृद्धालुओं की आवाजाही रोकने के बाद बुधवार को रेलवे भी हरकत में आ गया है। मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाकर वहां पर वेवजह जुटने वाली भीड़ पर लगाम कसने का प्रयास किया गया है।
पीआरो मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वाॅयरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए सावधानी के बरतते हुए एक निवारक के रूप में रेलवे ने भी प्रयोग किया है। स्टेशनों पर लोगो की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल द्वारा प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है। यह कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में वृद्धि रेलवे परिसर में लोगों के अतिरिक्त संख्या को रोकने के लिए एक अस्थायी उपाय है। यह आदेश 19 मार्च से आगामी 15 अप्रैल तक मंडल के 11 बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये के स्थान पर 50 रुपये का मिलेगा। मंडल के इन 11 स्टेशनों में झांसी,ग्वालियर, मुरैना,बांदा,दतिया,डबरा,.खजुरा हो,ललितपुर,उरई,महोबा,व चित्रकूट धाम कर्बी शामिल हैं।