भ्रष्टाचार की हुई हद पार, बाबू व कम्पूटर ऑपरेटर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
झांसी। प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से लड़ रही है और जरूरत मन्दों तक हर सम्भव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है। तो वही जनपद के मऊरानीपुर तहसील के बंगरा ब्लॉक में खंड विकास कार्यालय में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार की इबारत लिखी जा रही है । खण्ड विकास कार्यालय में तैनात बाबू व कम्पूटर ऑपरेटर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भ्रष्टाचार के आरोप पहले भी बंगरा ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों पर लगते आ रहे है। लेकिन इस आरोप का खुलासा जब हुआ जब रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में कम्पूटर ऑपरेटर सरकारी आवास के नाम पर रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है। वही एक वायरल फोटो में बड़े बाबू टेबल पर पैसों की गिनती करते हुए दिखाई दे रहे है। फिलहाल फोटो और वीडियो रिश्वत का वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी। कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिले के अधिकारी वायरल वीडियो व फोटो को संज्ञान में लेने के बाद क्या कार्यवाही करते है?