भ्रष्टाचारी अधिकारियों को किसानों ने कोसते हुए दी कोरोना से पीड़ित होने की बद्दुआ
कहा-जो हमारे हक पर डाका डालेगा, उसका हो जाए सर्वनाश
झांसी। किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले आंदोलन जारी रहा। भगवान से प्रार्थना करते हुए अन्नदाताओं ने अपने परिवार को बचाने और कोरोना वाॅयरस का डर दिखाते हुए भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के परिजनों के लिए अभिषाप दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जो उनके लिए बनाई गई योजनाओं को खा जाते हैं और उन तक उनका लाभ नहीं पहुंचने देते हैं,उन्हें किसी भी हालत में सुकून नहीं मिलेका। उन्हें कोरोना जैसी तमाम बीमारियां घेरेंगी।
किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर बिदुआ के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने प्रार्थना की। कहा हे ईश्वर हमारे यहां अच्छी बारिस हो। अच्छी फसलें हों,हमारे बच्चे पढ़-लिख जाएं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जो अधिकारी हमारे साथ भ्रष्टाचार करेगा। हमारे हक को खाएगा। हमारा उत्पीड़न करेगा,हमें परेशान करेगा। हे ईश्वर उनका सर्वनाश हो,उन्हें कोरोना वाॅयरस खा जाए। इनके बच्चों को बीमारी लगे। कहा इनके परिवार की अकाल मौत हो। जो हमारे साथ गलत करेगा उनका और उनके परिवार का विनाश हो।
गौरतलब हो कि बीते रोज अन्नदाताओं ने जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए ज्ञापन में बताया कि बुन्देलखण्ड पिछले कई वर्षों से लगातार आने वाली दैवीय आपदाओं से जूझ रहा है। इसके चलते यह देश का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बन गया है। भ्रष्टाचार की आंधी ने राजनीति को पंगु और अधिकारियों को निरंकुश बना दिया है। इसके चलते शासन सत्ता से किसानों को मिलने वाली योजनाएं व मद्द भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ रहे हैं। विकास के नाम पर चहुं ओर लूट खसोट मची है। किसानों की समस्याओं में फसल बर्बादी के मुआब्जे, दैवीय आपदा प्रकोष्ठ से किसानों को सहायता राशि दिलाए जाने, पात्र किसानों की आर्थिक सहायता हेतु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने,चै.चरण सिंह लखेरी बांध में प्रभावित ग्राम बचेरा के छूटे परिवारों को अनुकम्पा राशि तथा पेड़,जमीन,बंधी व कुआ आदि का मुआब्जा,पथराई बांध में प्रभावित इमिलिया के पाल मुहल्ला,इमिलिया व धवारी के किसानों को विस्थापित कर अन्य बकाया प्रतिकर शीघ्र दिलाया जाने जैसे कुल 13 बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए ज्ञापन सौंपा था।