भूमि एवं मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज करें: डीएम
झांसी। भूमि एवं मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर भू माफिया के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाये। भूमि विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर शिकायत का पूर्ण सत्यापन करने के उपरांत दोनों पक्षों की मौजूदगी में किया जाए। अधिकारी प्रकरण की विवेचना समय से पूर्ण करें और अनावश्यक विवेचना में समय व्यतीत न करें। अधिकारी भ्रमण के दौरान लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की जानकारी भी लोगों को दें और उन्हें किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दें। उक्त निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रेमनगर में उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को दिए।
थाना प्रेमनगर में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद प्रकरणों को प्राथमिकता से थाना समाधान दिवस पर निस्तारित किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व टीम मौके पर जाकर शिकायत का सत्यापन करते हुए दोनों पक्षों के समक्ष पारदर्शी तरीके से शिकायत का निस्तारित करें, उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति भूमि अथवा मकान पर अवैध ढंग से कब्जा किए हैं तो भू माफिया के तहत कार्रवाई की जाये। थाना प्रेमनगर में श्रीमती साठे निवासी ईसाई टोला ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र विकास साठे देवरिया में सीवीओ है तथा बहू श्रीमती मीनाक्षी साठे प्रयाग में डीसीवीओ के पद पर तैनात है और वह यहां अकेली रहती है। उन्होंने बताया कि उसके यहां एके श्रीवास्तव 6 वर्षों से 33 सौ में किराए पर रहते हैं और उसने तीन माह से किराया नहीं दिया एक दिन आधी वह सामान लेकर मकान में ताला लगा कर चला गया। इस शिकायत उसने थाने में करते हुए ताला तोड़कर मकान पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसएचओ को निर्देश दिए कि प्रकरण में यह सुनिश्चित करलें की क्या कोई कोर्ट केस चल रहा है? कोर्ट ने कोई स्टे दिया है? यदि ऐसा नहीं है तो एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजा जाए। थाना समाधान दिवस में श्रीमती ललिता गोस्वामी निवासी ईसाई टोला ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी शादी 2011 में पृथ्वी राज गोस्वामी निवासी थाना समथर व वर्तमान निवासी मेट्रो सिटी कॉलोनी गेट नंबर 1 के सामने बापू का पुरवा निशात गंज थाना निशातगंज लखनऊ के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। शादी में जेवरात कपड़े सामान आदि करीब 3 लाख दिए थे। शादी के बाद उसकी तीन संताने दो लड़की एक लड़का है, ससुराली दहेज की की मांग कर उसे लगातार मार पीट रहे हैं और दहेज की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मां से बच्चा छीनने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस सादनिया खान, एसएचओ आशीष मिश्रा सहित समस्त लेखपाल व कानूनगो उपस्थित रहे।